Radha Krishna Shayari in Hindi: 2 Line, Sad और प्रेम शायरी

जब भी सात्विक प्रेम की बात आती है, तो सबसे पहले राधा कृष्ण का नाम लिया जाता है और उनकी प्रेम कहानी, दुनिया को प्यार का असली मतलब सिखाती है। भले ही उनका प्यार अधूरा रहा हो, लेकिन आज भी दुनिया Radhe Krishna के प्यार की मिसाल देती है क्योंकी इनका प्रेम निस्वार्थता, समर्पण और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। राधा कृष्ण होने को तो दो अलग नाम है लेकिन उनके प्रेम या अपनेपन की भावना की वजह से दोनों का नाम साथ में लिया जाता है। भगवान कृष्ण की अपनी बहुत सारी कथाएँ सुनी होंगी और आप उनकी कथाएँ भगवान shree krishna shayari के माध्यम से भी आप उनकी गाथाओं का आनंद ले सकते हैं।

सूर्य की पहली किरण के साथ अपने परिवार और प्रियजनों को राधा-कृष्ण के भक्ति और Prem bhari Shayari संदेश भेजकर जीवन को आनंदित कीजिए और साथ ही इसे अपने सोशल मिडिया पर शेयर करके एक सकारात्मक और मंगलकारी दिन की शुरुआत कीजिये और अपने जीवन में एक अलौकिक उर्जा का संचार महसूस करिये। उनके प्रेम को शब्दों में व्यक्त करना आसान है लेकिन Radha Krishna shayari के माध्यम से उनके प्रेम को व्यक्त करना अपने भक्ति भाव को दिखाने का एक तरीका है।

Radha Krishna Shayari उनके प्रेम को, त्याग को, उनके समर्पण को या उनकी भक्ति को दिखती है जिसे भक्त बहुत पसंद करते हैं। ये शायरी आत्मा या परमात्मा के मिलन को व्यक्त करती है और हमें उनके आध्यात्मिक जीवन में होने का एहसास मिलता है।

Radha Krishna Shayari

पता नहीं मजाक था
या प्यार का पैगाम 💌लिखा था.
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।🌹

Copy

प्रेम कृष्ण की बांसुरी🪈,
राधा बंशी की तान!
सुर है राधे बंशी की,
कृष्ण प्रेम ❤️का धाम !! 🛕
प्रेम से बोलिए ” राधे राधे

Copy

राधा के संग कृष्ण की बंसी🪈,
इनकी प्रेम ❤️कहानी है सबसे प्यारी ।
राधा के बिना कृष्णा,❤️
और कृष्णा के बिना राधा की आराधना अधूरी |🙏

Copy

कृष्ण मिलन है, राधा है विरह
कृष्ण चन्द्र है, राधा है चकोर 🙏
कृष्ण वर्षा है, राधा है मौर🦚

Copy

राधा की चाहत है कृष्ण;🌹
उसके दिल की विरासत है कृष्ण;🌹
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण;🌹
दुनिया तो फिर भी यही कहती है;🌹
राधे कृष्ण , राधे कृष्ण🌹 …

Copy

🛕बैकुंठ में भी ना मिले जो
यो सुख कान्हा तेरे वृंदावन 🛕धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे
समाधान तो बस श्री राधे 🛐तेरे नाम में हैं।

Copy

होंठ 🗢लगाई’ बांसुरी’ 🪈तो
ठहर गया बृज धाम…. थिरकने 💃लगी’ राधिका’
जब मुस्कुराए 😊घनश्याम..

Copy

🌹युगों युगों पुरानी प्रेम गाथा
आज मैं फिर से दोहराऊँ,
तू बन जा राधा मैं कृष्णा-कृष्णा हो जाऊ,🙏

Copy

कृष्ण ने पूछा..
इतना क्यूं चाहती हो मुझे
राधा ने कहा..
प्रेम ❤️के सेतु में कभी हेतु नहीं होता

Copy

Radha Krishna Love Shayari

🌺प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो,
और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो🌺
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन
भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली🪈बजाएँ
दौड़ी आये राधा रानी ।

Copy

❤️राधा ने किसी और की
तरफ देखा ही नहीं
जब से वो कृष्ण के प्यार ❤️में खो गयी
कान्हा के प्यार में पड़ गयी और खुद प्यार की
परिभाषा हो गयी।

Copy

ओ राधारमण….
🌻फूल बनकर आपके चरणों मे रहने की तमन्ना है…
काजल बनकर आपके नैनों👁️ मे समाने की तमन्ना है…
सब चीज हासिल है ज़माने की मुझे
बस अब आपसे रूबरू होने की तमन्ना है,,,,,🙏

Copy

जिस पर राधा को मान 🌺
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण 🌺हैं जो राधा
के दिल ❤️हर जगह विराजमान हैं

Copy

🌷राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं
जिससे कृष्ण को हैं प्यार ।❤️

Copy

पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,🌷
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा❤️

Copy

Radha Krishna Shayari 2 Line

कृष्णा की बातें, राधा का प्यार,❤️
इनके प्रेम से रंगीन है हर त्यौहार |

Copy

राधा के सच्चे प्रेम ❤️का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है.🙏

Copy

किसी भी शहर 🕍का वासी बनू
हर जन्म में राधे कृष्ण का दास ही बनूं।🙏

Copy

कितने सुंदर नैन 👁️तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों 👁️में खो गये मेरे बांकेबिहारी❤️

Copy

राधा ने कान्हा को प्यार ❤️ का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा❤️

Copy

Radha Krishna Sad Shayari

अगर मुस्कान है ध्वनि प्रेम 💓की
तो विरह की है मौन,
सब जाने दर्द राधा का, 🪔
पीड़ा कृष्ण की जाने कौन ??🙏

Copy

राधा ने कृष्णा को याद नहीं किया,
क्योंकि कभी भूल ही नहीं पाई,😢
कृष्णा के प्यार में यूँ डूब गई
कि सारी उम्र इंतजार में बिताई।🙍

Copy

सुध-बुध खो रही राधा रानी, 👸
इंतजार अब सहा न जाएँ कोई कह दो सावरे से.
वो जल्दी राधा 👸के पास आएँ ।

Copy

अधूरा है मेरा इश्क 💓
तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना🧑‍🤝‍🧑

Copy

मैं विधाता होकर भी विधि के विधान
को नही टाल सका….😔
मेरी चाह राधा थी और चाहती मुझको
मीरा थी पर मैं हो रुक्मणी का गया..😔

Copy

प्यार सबको आजमाता हैं,
सोलह हज़ार एक सौ आठ
रानियों 👸से मिलने वाला श्याम,
एक राधा को तरस जाता हैं।❣️

Copy

इश्क 💘तो राधा ने किया था
जिसको कृष्ण की दूरियां भी मंजूर थी
और रुक्मणी भी कबूल थी🙏

Copy

अनजान सी रुक्मणी🙄🙄
बेचैन सी मीरा👰👰👰
बस राधा ही जाने
श्याम की पीड़ा😢😢

Copy