“प्यार” जो हर एक व्यक्ति की जरूरत है चाहे वो किसी भी रूप में मिले माँ के रूप में चाहे वो पापा के रूप में तो चाहे वो एक जीवन साथी के रूप में। प्यार का इज़हार अलग-अलग तरह से किया जाता है। 2 line love shayari के माध्यम से अपने प्यार को समझा सकते है। इस ब्लॉग पर आप 2 line shayari in hindi में पढ़ सकते हैं और लोगो को बोल कर या फिर शेयर करके अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। आप और भी Love Shayari पढ़ सकते हैं जिनसे आप बोल कर या भेज कर अपने साथी को इम्प्रेस कर सकते हैं।
हम सभी ने प्यार को कभी ना कभी महसूस या एहसास किया है जो कि बहुत प्यारा होता है आप भी 2 line shayari in hindi में माध्यम से अपने प्यार को लुभानवित कर सकते हैं। वो ना सिर्फ Pyar bhari shayari से लुभानवित होंगे और बल्कि इम्प्रेस भी होंगे। आप ओर भी Hindi Shayari हमारे पास पढ़ सकते हैं और लोगो को भी सुना सकते हैं।
2 Line Love Shayari

राहत और चाहत में बस फर्क इतना है
राहत बस तुमसे है और चाहत सिर्फ तम्हारी…!!💞🦋💞
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा।…🌍🥰
एक दूसरे को समझना भी पड़ता है,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है ..!! 🥰💞
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो की,
किसी और को चाहने की चाहत ही ना रहे…💖💗
अंग्रेजी की किताब जैसी हो तुम
पसंद तो आती हो लेकीन समझ नहीं !❤️🥰
करके गुनाह ए इश्क़…. मोहब्बत में तेरी कैद हो जाऊँ ..
बनकर क़ैदी मोहब्बत कीं… पूरी जिंदगी तेरे साथ बिताऊं….!!😍❤️

💟जीने की चाहत और बढ गई
जब से तेरी मोहब्बत मिल गई।🥰
मेरी आँखों में तेरे हर सवाल का जवाब मिल जायेगा
यू न देख मेरी तरफ ये चेहरा गुलाब सा खिल जाएगा….!!💌😍
मेरे हर शब्द में तू लिपटा रहता है ऐसे
मेरी उंगलियां तेरे अलावा, लिखना भूल गई हो जैसे….!!😍🦋😍
जो बस जाते हैं दिल में धड़कन बन कर,
दिल फ़िर उनसे कभी भरा नहीं करते…..!!😍😍
2 Line Love Shayari In Hindi

नायाब. गुलाब हो तुम. इस जहाँ के लाख बागौ मै,
बडी मोहब्बत देखी है , सनम हमने तेरी..निगाहौं मै….||🥰🥰
बस इसलिए मुझे और प्यार आता है,
कि वो गुस्से में भी कभी मुझे तू नहीं बोलती….!!🥰💞
तुम्हे देखते ही खिल उठती है तबियत मेरी,
लगता है मेरे हर रोज की दवा हो तुम……!!💙💙
तू अपने दिल के ज़ख्म दिखा तो सही,
उम्र भर की दवा ना बन जाऊं तो कहना !!! 💖💖
तेरी आँखों की गहराई में डूब जाना चाहता हूँ, |
तेरे प्यार में खोकर खुद को पाना चाहता हूँ।…🦋🥰
होने को तेरे पीछे पूरा जमाना होगा.
पर तू खुद बता क्या कोई मुझ सा दीवाना होगा…..!!🥰💖🥰

काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए…..!!💖💗
मेरे हर पल में तेरी ही यादें मौजूद रहती है
मुझमे अब मैं कम और तू ज्यादा रहती है..!!😍😍
मसला ये नहीं की मोहब्बत हो गयी हैं।
मसला तो ये हैं की बेशुमार हो गयी हैं…..!💗💗
तसल्ली करलो अगर दिल में कोई सवाल बाकी है,..
अभी तो बस, इश्क़ हुआ है अभी बवाल बाकी है…..!!❤️💞❤️
बस एक मिलने की ख्वाहिश है तुझसे
यूँ तो मेरे पास तस्वीर बहुत है तेरी…||💖💖
वो पूछते हैं हमसे क्या हुआ है,
कैसे कहूँ के आपसे इश्क हुआ है….!💞💞
बदला #मौसम थोड़ा, थोड़ा #मिज़ाज भी,
उनसे #कह दो यही है, #इश्क़ का #रिवाज भी….💓💓
मुझें रहने दो उसके #प्यार के #अंजुमन में
उसको भी तो #खबर होगी न मेरे #हाल की…!!💞💞
किसी ने आना भी चाहा तो भगा दिया हमने
बसा के तुम्हे दिल में कर्फ्यू लगा दिया हमने…..!!😍😍
नजरो का #वार हमें #भी आता #है जनाब
डरते हैं #निशाना कही #दिल पर #न लग #जाऐ….!💗💗
तुम #प्यार की बातें …..न किया #करो हमसे,
मासूम हैं हम…..#बातो से #बहक जाते हैं!💖👩❤️💋👨

2 Line Shayari For Love
💗न अरमाँ ले के आया हूँ न हसरत ले के आया हूँ
दिल-ए-बे-ताब में तेरी मोहब्बत ले के आया हूँ💗💖
तुम्हे किस बात का मलाल है……..
जो तुम्हारा हाल है, वही मेरा भी हाल है
वो अध्यापिका बन जायेगी,
मैं इश्क़ मैं विद्यार्थी ही रह जाऊंगा..।💝💐
उम्र नही थी मेरी इश्क़ करने की ग़ालिब,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठा..💙💕
मसला बहुत गहरा है,
दिल मेरा है और उसमें चेहरा तेरा है…💕😘