Heart Touching Shayari in Hindi: दिल को छू जाए ऐसी शायरी

शायरी के बारे में आप सभी जानते हैं और इस पेज पर दिल को छू जाने वाली शायरी का जिक्र करेंगे जो हिंदी में लिखी गई है। आप इन मजेदार शायरी जो सामने वाले के दिल पर गहरा प्रभाव डालेगी, हमारी वेबसाइट के माध्यम से वो लोगो को सुना सकते हैं और अपनी सोशल प्रोफाइल पर शेयर भी कर सकते हैं।

शायरी लिखने के कई तरीके होते हैं और शायरी से आप अपनी भावनाएँ एक नए अंदाज़ बया कर सकते हैं जिसे वो सामने वालो को महसूस कारा सकते हैं कि आप क्या चाहते हैं और आपकी भावनाएँ क्या हैं। Heart touching shayar in hindi कि ये शायरी आप लोगो को अपने दिल की भावनाओं से समझ आती है और ये शायरी सामने वाले के दिल को छू जाएगी और उन पर गहरा असर करेंगी।

दिल को छू लेने वाली शायरी हिंदी में के कई तरीके हैं और हमारे इस पेज पर आप 2 लाइन वाली दिल को छू लेने वाली शायरी भी पढ़ सकते हैं। दिल को छू लेने वाली शायरी के साथ-साथ आप और भी शायरी पढ़ सकते हैं जैसे कि आप अपने प्यार के दिल को भी छूना चाहते हैं तो Pyar ke liye Shayari पढ़ें और अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को भेजें।

Heart Touching Shayari In Hindi

सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ….!!💝💕

Copy

तुम्हें कुछ और आता नहीं है क्या
जब देखो तब, बस याद ही आते रहते हो..|💐😍

Copy

तुम दुआओं की बात करते हो,
हम तो हिचकियां में भी बस तुम्हें ही याद करते हैं..!❤️❤️

Copy

किसी और की तारीफ़ क्यों करना,
जब मेरी ही मोहब्बत लाज़वाब है !! 💗💞

Copy

महंगी चीज़ों की ज़रूरत नहीं मुझे,
तू और तेरा प्यार ही काफ़ी है मेरे लिए….!!🥰💞

Copy

जब से लगा है मुझे ये रोग इश्क़ वाला
सुकून क्या होता है ये भूल सा गया हूँ मैं..!!💖💗

Copy

मैंने देख लिया खुदको तेरी आदतें लगवाकर
सिवाय बेचैनियों के मेरे इस दिल को कभी कुछ मिला ही नहीं…!!🥰😍🥰

Copy

क्यु तलाशते हो कोई खूबी मुझ में
क्या यह खूबी कम है कि तुम मेरे हो….!!🥰😍

Copy

बस तुम और तुम्हारे खयालों में ही उलझा रहता हूँ
अपना हाल अब नजरअंदाज करने लगा हूँ मैं..!!😍😍

Copy

सुकून की बस दो ही वजह है
एक तुम और एक तुम्हारी आवाज़….!!💗💝

Copy

चाहना तुझे मेरे बस में कहां अब,
धड़कते हो जो मेरी रगों में लहू बनकर.!💗💗

Copy

4 Line Heart Touching Shayari In Hindi

मैं इश्क 💘को मेरा ज़वानी दे रहा था
लफ्जों में उसको मेरा कहानी दे रहा था
आज़ किरदारों से जरा वक्त क्या मिले वक्त ने जताया की,
मुर्दा पौधों 🌷को मैं कितना पानी दे रहा था

Copy

आँसू आ जाते हैं रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले,
लोग कहते हैं मोहब्बत 💘गुनाह है,
कोई रोक लेता इसे होने से पहले।💘🧡

Copy

बहुत मुश्किल से करता हूँ,
तेरी यादों 😞का कारोबार,
मुनाफा कम है,
पर गुज़ारा हो ही जाता है💛

Copy

किया है प्यार 💚तो धोखा नहीं देंगे..
आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे😿
आप दिल से रोये हमें याद करके😿
ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं दें💝

Copy

💗दिल से दिल की दूरी नहीं होती,
काश कोई मजबूरी नहीं होती
मिलने की तमन्ना तो बहुत है, 💙
लेकिन कहते है हर तमन्ना पूरी नहीं होती💙

Copy

शायद मैं इसलिए पीछे हूँ,🕴️
मुझे होशियारी नहीं आती,
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी,
मगर मुझे गद्दारी नहीं आती..🔥🔥

Copy

Two Line Heart Touching Shayari

फ़ितरत नहीं है मेरी हर चेहरे पे मिट जाना,
तुझे चाहने में भी एक जमाना लगा है मुझे !❤️❤️

Copy

मेरी जिंदगी में कुछ इस तरह आके ठहरो तुम,
कि सांस भी लूं तो खुशबू तुम्हारी आये..!!🥰💞

Copy

मेरी सादगी पर तुम यूं चार चांद लगा देना
मैं पहनू साड़ी तुम मेरी मांग में सिंदूर सजा देना.!💖💗

Copy

बेरोजगार को इश्क हो गया है क्या किया जाए,
ढूंढी जाए या मोहब्बत की जाए ….!! 😘😍

Copy

तुम्हारी मोहब्बत की हर फाइल रखी है इसमें
कौन कहता है कि सीने में अलमारी नहीं होती..!!💖💖

Copy

तुमसे ही लडूं और तुमसे ही मानूँ
कभी कभी ऐसी मनमानियां करने को जी चाहता है..!.❣️❣️

Copy

मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती है
जब वो मुस्कुराकर पूछता है नाराज हो क्या….!😘😘

Copy

तुम्हें देखकर मेरी शरारतें बढ़ जाती हैं,
वरना हम अच्छे खासे शरीफ हैं ..😘

Copy

करनी है खुदा से इबादत कि तेरे सिवा हमे कुछ न मिले…
तू मिले तो मिले वरना ये जिंदगी ना मिले..!!🧡🧡🧡🧡

Copy

तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर, मेरी😍
ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम😍

Copy

यूं तो हर किसी को आज़ादी पसंद होती है,
मगर बात तेरे बाहों की हो, तो मैं उम्र भरकैद मैं रहना चाहँगा,💛💚

Copy

आख़री हिचकी तेरी बाहों में आए
मौत भी मैं शाइराना चाहती हूँ💛

Copy

ये सर्द हवाएं मुझसे कहती है कि दिसम्बर आ गया है.
मुझे ऊन बाहों की गर्माहट का इंतज़ार आज भी है💘

Copy

हम जो तुमसे मिले इत्तेफाक थोडी हैं।
मिलकर तुमको छोड दे मजाक थोडी हैं !❣️

Copy

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशो की
पहली ख्वाहिश भी तुम ❤️और आखरी भी तुम!!❤️🖇️

Copy

नज़रों से दूर सही दिल के बहुत पास हो तुम,
बिखरी हुई इस ज़िन्दगी में मेरे जीने की आस हो तुम.💚

Copy

जबसे तुम्हारे नाम की मिश्री होंठ लगाई है,❣️
मीठा सा गम् है और मीठी सी तनहाई है …❣️

Copy

💚इक ख़त कमीज़ में उसके नाम का क्या रखा,
क़रीब से गुज़रा हर शख्स पूछता है कौन सा इत्र है जनाब।।❣️

Copy

2 Line Heart Touching Shayari

महसूस खुद को तेरे बिना मैंने कभी किया नहीं।
तू क्या जाने लम्हा कोई मेने कभी जिया नहीं!!!💓

Copy

वाह.!!! ग़ालिब मेरे इश्क के फतवे भी निराले हैं..,
वो देखे तो अदा हम देखें तो गुनाह…❤️

Copy

कितना प्यार है तुमसे कैसे तुमे अपनी शायरी के सहारे बताऊँ..
महसूस करो मेरे एहसास को अब गवाह मैं कहाँ से लाऊँ💕🎀

Copy

बहुत खुबसूरत है हमारा सनम |
खुदा ऐसा चेहरा बनाता है कम ||💖💖

Copy

सुनो मुझको थोड़ा ऊँचा सुनाई देता है
अगर करना है मुझसे, तो बाहों में भरके बात करो🎀🎀

Copy

रूह चाहती है, तेरी आगोश में समां जाऊं
पल भर को गुफ़्तगू हो फिर सदियों के लिये सो जाऊं😘😘

Copy

अच्छा लगता है तुम्हारे लफ़्ज़ों में खुद
को ढूंढना इतराती हूँ, मुस्कुराती हूँ और तुममें ढल सी जाती हूँ💋❤️🌹🌹

Copy

अब मैं जीत भी जाऊँ तो दिल खुश नहीं होता,
मैंने जिंस शख्स को हारा है वो अनमोल बहुत था।💞💞

Copy