Heart Touching Love Shayari In Hindi: Love Quotes हिंदी में

प्यार के बारे में आप सभी जानते हैं और हमें प्यार अपनी मां से है, पापा से या फिर अपने प्रेमी से होता है। जब हम अपने प्रेमी से प्यार करते हैं तो वो धीरे-धीरे और भी मजबूत होने लगता है जिसे हम दिल छू लेने वाला प्यार भी बोलते हैं या फिर सच्चा प्यार भी बोलते हैं। अपने प्रेमी को लुभानवित करने के लिए आप Pyar bhari shayari पढ़ सकते हैं लेकिन अगर हम बात करें गहरे प्यार की शायरी जिन्हे हम heart touching love shayari in hindi, पढ़ेंगे और अपने प्रेमी को लुभानवित करेंगे। ये शायरी जब आप अपने प्रेमी को भेजेंगे या फिर सुनाओगे तो उनको आपके प्रति गहरे प्यार का एहसास होगा और उनके दिल में आपकी प्रति और भी प्यार उमड़ेगा।

Heart Touching Love Shayari In Hindi

हर पल तुम्हारे साथ बिताने की तमन्ना करता हूं
और जो भी सांसे है बची उनको तुम्हारा नाम करता हूं

Copy

हमारी कहानी बस आपसे है
हमारी जिंदगी बस आपसे है
हमारी मौत का पता नहीं
लेकिन ये सांसे बस आपसे है

Copy

तुम्हें ख़ुशबूरत बना कर ख़ुदा ने
हम पर एक महरबानी कर दी
और तेरे साथ अपना नाम जोड़ कर
हमने ये जिंदगी तुम्हारा नाम कर दी

Copy

तुम हो इतनी खुबसूरत बस
तुम पर ही दिल आता है
जब भी देखो आइना
तुम्हारा ही चहरा नज़र आता है

Copy

जहां देखु बस तेरा ही
चेहरा नजर आता है
और देख कर उस
चहरे को बड़ा सुकून आता है

Copy

उनके सामने आते ही
सांसें कुछ यू थम सी जाती हैं
और उनके जाने के बाद
कमबख्त उनकी ही याद आती है

Copy

जब भी याद आती है तुम्हारी
तो आइना देख लेता हूँ
क्यों की कमबख्त इन आँखों में
तुम ही नज़र आती हो

Copy

माना की तुम्हारे आशिको की कतार में
मेरा नंबर आखिरी होगा
लेकिन ये भी मान लेना कि
हमारे जितना किसी में दम ना होगा

Copy

दिल में प्यार इतना तेरे लिए की
शब्द भी बया ना कर पाएंगे
और आये कभी तुम मेरे सामने
तो ये भी सच है कि कुछ कह ना पाएंगे

Copy

Heart Touching Emotional True Love Shayari

चुरा लू तुम्हें तुम्हारे ही ख्वाबो से
और चुम लू हाथ अपने इन लेबो से

Copy

आज कल दिन का पता नहीं कब निकल जाता है
शायद आपके ख़याल हर पल आने लगे हैं

Copy

जब आती हो तुम सामने
शरारत हो ही जाती है
अगर हो तुम जैसा कोई हसींन
मोहब्बत हो ही जाती है

Copy

ख्वाहिश बस इतनी थी की
तुझे अपना बना लू
खुदा ने तेरे साथ नाम जोड़ कर
ख़ुवाश पूरी कर दी

Copy

फरियाद है उस खुदा से जिसने ये जहां बनाया की
अरे ऐ खुदा उसकी ख़ुशी कभी कम ना करना,
गर ख़ुशी मिले हमारी मौत से,
तो मेरी जान लेने में देरी ना करना

Copy

मेरे लबो की हंसी हो तुम
मेरे दिल का सुकून हो तुम
मत जाना मेरे से कभी दूर
मेरे अमानत हो तुम

Copy

बिखर जायेंगे लेकिन कभी दूर ना होंगे
वादा करते हैं तुझे ए-सनम
जब तक है सांसे कभी जुदा ना होंगे

Copy

उनकी मुस्कान में ना जाने क्या जादू है
कि हमारी तबियत सुधर जाती है
अब तो उनके हाथ में ही हमारी जिंदगी है
या तो इश्क करे या इलाज

Copy

जब तलाशा तुम्हें हर जगह
तुम कहीं नज़र ना आये
और जब देखा खुद मैं तुम्हें
तो बस तुम ही तुम नज़र आये

Copy

कुसूर तुम्हारा नहीं ये चाँद जैसा चेहरे का है
जो सब को भा गया है
और कसूर हमारा भी नहीं ये कमबख्त दिल का है
जो बस तुम आ गया है

Copy

बहाना बना कर हम मिला करते थे उनसे
क्या बताऊ ए गालिब
खुदा भी हम पर महरबान हो गया
और बहाना भी अपने आप बनने लग गए

Copy

मुस्कुरा कर कुछ इस तरह उन्हें हमसे पूछा की
अगर मैं हूं जिंदगी तुम्हारी तो लिख दो मेरे नाम
तो हमने भी सांसे देके लिख दी जिंदगी उनके नाम

Copy

Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend

कोन कहता है कि चांद बस रात में निकलता है
हमारी तो सुबह भी चाँद से होती है

Copy

एक दिन पूछा चाँद से ह कोई हसीन तुमसा
कमबख्त उसने तुम्हारा नाम ले दिया

Copy

जब भी गए हो तुम दूर मुझसे
तब तब याद आई हो
मेरे मन और दिल में तुम
कुछ यू समाई हो

Copy

मैंने खुद में जब तुम्हें तलाश की
तो तुम ही तुम नज़र आई
अब तो हा कर दो मेरी जान
और बन जा मेरी लुगाई

Copy

तुम रानी हो मेरे दिल की
और मैं हूँ तुम्हारा राजा
बहुत दिन हो गए मिले हुए
जल्दी से घर आजा

Copy

दिल पर अब बस तुम्हारा ही नाम है
हाथो पर भी लिखवा लेंगे
तुम बस हा करो मेरी जान
तुम्हें जिंदगी भर अपना बना लेंगे

Copy

मेरे मन या दिल में तुम कुछ यू समाई हो
जब जब मेरे पास नहीं तुम,
बस तुम ही याद आई हो

Copy

बस तेरे दीदार से सारे गम भूल जाता हूँ
कुछ तो बात है
गर आओ सामने तो खुद को भूल जाता हूं

Copy

तुम हो इतनी खुबसूरत कि
तुम्हारा ही ख्याल आता है
जब से बनी हो तुम मेरी
तुम पर प्यार बहुत आता है

Copy

Heart Touching Love Shayari In Hindi For Boyfriend

मैं तेरी रानी तो तुम मेरे राजा
जल्दी से बैंड बजा लेके आजा

Copy

जैसे देश का बस एक ही राजा होता है
वैसे ही मेरे दिल के राजा तुम हो

Copy

ना दिन का और ना रात का पता चलता है
अब तो हर पल बस आपके ख्यालो में ही निकलता है

Copy

बेइंतहा मोहब्बत हो गई उनसे
और उन्हें पता तक ना चला
शायद कमी थी हमारे प्यार में,
हम उनके बिना अधूरे थे,
और उन्हें पता तक ना चला

Copy

ये दिल बस तुम्हारा ही दीदार करता है
तुम्हारा पास आने का दिल बार-बार करता है
यू तो पास ही रहती हो हर दम मेरे
फिर भी तुम्हें देखने का दिल बार-बार करता है

Copy

ये जिंदगी में ना जाने कितने तरह के रंग हैं
लेकिन तुम बिन ये जिंदगी बेरंग है

Copy

Love Shayari 2 Line Heart Touching

कैसे रह लेते हैं लोग अपने प्यार के बिना
मैं तो एक पल भी उसके बिना रह नहीं पता

Copy

अगर वजह बनु उसकी आंखो में आंसू का तो
ऐ खुदा वो दिन मेरा आखिरी हो

Copy

तुम्हीं से सुबह तो तुम्हीं से शाम होती है
हमारी जिंदगी के हर एक पल मैं बस आप होती है

Copy

होंगे जिंदगी भर साथ हम ये वादा करते हैं
और ये एलान हम सरे जहाँ में करते हैं

Copy

दिल में बसी हो तुम और क्या चाहिए
दिल तो दे दिया अब क्या जान भी चाहिए

Copy

हर जिद और फरमाइश पूरी होगी तेरी
तू जिंदगी भर साथ रहे ये ख्वाहिश है मेरी

Copy

जिंदगी जीने के लिए सांस चाहिए
और हर एक सांस में बस तुम चाहिए

Copy

वो कहती है कि उनको खबर नहीं हमारे इश्क की
गालिब अब क्या सीना चीर के फोटो दे उनके नाम की

Copy

चांद से रोशनी होती है सितारों में कहां दम
प्यार बस एक से करो जो हज़ारों से नहीं कम

Copy

Love Heart Touching Sad Shayari

वो हमेशा हमें हर्ट करती रहती है
शायद रोती सकल ज्यादा पसंद आ गई हमारी

Copy

वो दिल या दिमाग में कुछ इस तरह उतर गई
दिल से निकलोगे तो धड़कन बुरा मान जायेगी

Copy

गर हो जुदा हमारी ये मोहब्बत
तो कुछ इस तरह बांट लेंगे
खुशियाँ तुम रख लेना और
हम तुम्हारी यादों के सहारे जी लेंगे

Copy

मुझसे दूर कभी जाना नहीं
आदत सी हो गई है तुम्हारी
और जब जाना हो तो बता देना
बाकी तो मर्जी है तुम्हारी

Copy

उनकी नज़रो के तीर इतने कातिल थे की
चलाये थे किसी और पर लेकिन घायल हम हो गए

Copy

पता नहीं कब हमारी बात होगी और
पता नहीं कब हमारी मुलाकात होगी
जिंदा है तब तक साथ दे दीजिए हमारा
पता नहीं कब आखिरी रात होगी

Copy

Heart Touching Love Quotes In Hindi

उनके इशारे हमें कुछ इस तरह घायल कर गए
कि अब उनके बिन एक पल नहीं गुजरता

Copy

जैसे दिल में धड़कन होना जरूरी है
वैसे मेरी जिंदगी में तुम्हारा होना ज़रूरी है

Copy

हमारे मुस्कुराने की एक वजह थी
और कैसे बताएं तुम्हें
वो वजह भी तुम थी

Copy

कुछ इस तरह हमें तुमसे मोहब्बत हुई
तुम कब मेरी सांस बन गई पता ना चला

Copy

ना जाने कैसा सुकून है तेरी इस मुस्कान में
काश ये पल यहीं ठहर जाता

Copy

यू तो हजारो होंगे तुम्हें चाहने वाले
गर अजमाओ तो पता चले हमारा जैसा कोई नहीं

Copy

सवाल था उनका कि मैं तुम्हारे लिए मैं क्या हूँ
दिल पर रख कर उनका हाथ, हमने समझा दिया

Copy

कर रहा हूं कोशिश कि तुम्हें खुश रख सकूं
बताऊ कैसे तुम्हें कि तुम बिन रह न सकु

Copy

ख़्वाहिश है हमारी बस तुम्हारे पाने की
और तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने की

Copy

तुम मेरी सांसे हो जिसके बिन एक पल नहीं रह पता हूँ
बस कोसिस करना के ये कभी रुके नहीं

Copy

लिख दी ये सांसे हमने आपका नाम
ये जिंदगी अब बस आपके हाथ में है

Copy