शरारत या शैतानी को हिंदी और उर्दू में बदमाशी कहा जाता है। इस आधुनिक दुनिया में Social Media Platform पर Attitude दिखाना एक आम प्रवृत्ति हो गयी है। इनका उद्देश्य अपने Followers बढ़ाने के साथ साथ अपने व्यक्तित्व को एक high profile दिखाना भी होता है। इससे सामने वाले वाले व्यक्ति के ऊपर उनकी अलग प्रतिछाया अलग ही ढंग से पड़ती है और वो उनके व्यक्तित्व के प्रति आकर्षित होते हैं। Attitude या Badmashi सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार की हो सकता है। तो आपके प्रति सामने वाले का नजरिया इसी सकारत्मकता और नकारात्मकता पर निर्भर करता है।

Badmash व्यक्ति एक तरह से चंचल, मजबूत, और कभी-कभी लड़ने वाले होते हैं जो कभी-कभी बहुत शैतानी भी करते हैं बोलकर या एक्शन से। अगर आपके आस-पास भी ये लोग हैं या आपकी जानकारी में ये बदमाश लोग हैं और आप उनसे बात करते हैं तो आप उनको चिढ़ाने के लिए Badmashi Shayari का इस्तेमाल कर सकते हैं। और इन Shayari के माध्यम या फिर और भी attitude dialogue के माध्यम से या फिर Jalane wali shayari के माध्यम से लोगो को समझा सकते हैं कि आप भी किसी से कम नहीं हैं।

Badmashi Shayari कभी-कभी लोग खुद के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। इन badmashi wale dialogue के मध्यम वो बताना चाहते हैं कि हम सीधे नहीं हैं हमसे बचकर रहना और वो Badmashi shayari को अपने WhatsApp, Facebook पर शेयर कर अपनी बदमाशी का परिचय देते हैं। कुछ ऐसे ही विचारों भरी Shayari Sangrah में उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपने सोशल प्रोफाइल्स पर साझा करके अपने फॉलोवर्स को आकर्षित कर सकते हैं।