Jai Shree Ram Shayari in Hindi: राम भगवान की शायरी

Welcome to Attitude-Yari and on that page, you can copy Jai Shree Ram Shayari. Also, you can share them on your social profiles as bio too. If you want to create your profile as a Ram Bhakt then you can copy paste the shayari and put them on your profile. We not only have Shree Ram Shayari but also we have many more God Shayari which you can use to copy.

राम भगवान को हिंदू लोग बहुत मानते हैं और आप भी उनकी शायरी कॉपी कर अपने प्रोफाइल के बायो सेक्शन में डाल कर उन्हें प्रति अपना स्नेह, प्यार और भक्ति जाहिर कर सकते हैं। राम भगवान की ये जबरदस्त शायरी से आप लोगों का उत्साह भी बढ़ सकता है और उनके मन में भगवान राम के प्रति भक्ति भाव भी बढा सकते है।

Jai Shree Ram Shayari

शस्त्र कौशल में पारंगत है,
और शास्त्र की वाणी में धार है🙏
फिर भी कमल हृदय शांत सा,
क्यूंकि ये श्री राम के संस्कार है⛳

Copy

गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा🙏
हिल जाए जहां सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा!⛳

Copy

🚩श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम,⛳
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है!

Copy

🔥खौफ फैला देना नाम का,
कोई पूछे तो कह 😏देना,
भक्त 🙏लौट आया है जय श्री राम का🚩

Copy

ना खर्चा लगता है ना पैसा लगता है
राम राम बोलिए अच्छा लगता है🙏

Copy

🚩मन राम का मंदिर हैं, यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग नहीं होगा,🙏
बस राम को थामे रखना ।❣️

Copy

🚩गंगा बड़ी गोदावरी,
तीरथ बड़ा प्रयाग,
सबसे बड़ी अयोध्या नगरी,
जहां राम लिए अवतार !🙏🙏

Copy

संगमरमर की तू बात न कर मुझसे
मैं अगर चाहूँ तो
एहसास -ए-मोहब्बत लिख दूं | ❣️
ताजमहल भी झुक जाएगा चूमने के लिए,
मैं जो किसी पत्थर पे श्रीराम नाम लिख दूँ..🙏

Copy

Jai Shree Ram Shayari in Hindi

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना ⛳
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं
हम श्रीराम के चरणों के
वासी है वहाँ तेरी भी कोई औकात नही !⛳

Copy

🚩दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये मेहर मेरे श्रीराम की,
फिर ये दनिया उसे मिटा नही सकती🚩

Copy

चलो नेकी के कुछ बेर चुन लें
कभी तो काम आएगे…🙏
हम सब की झोपड़ी में भी
कभी तो राम आँएगे..!🙏🙏🙏

Copy

दुनिया की हर मोहब्बत मैंने
स्वार्थ से भरी पाई है,
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
श्री राम जी के चरणों से आई हैं।

Copy

प्यार में ताकत है दुनिया को झुकाने की,
वर्ना क्या ज़रूरत थी
राम को शबरी के जूठे बेर खाने की !

Copy

जंगल में रहो या बस्ती में, 🛕
लहरों में रहो या कश्ती में,
महंगी में रहो या सस्ती में, 🪔
पर रहो रामजी की मस्ती में,
क्योंकि जो डूबे है
“राम” की मस्ती में, ❤️
चार चांद लग जाते हैं
उनकी हस्ती में….. बोलों…..🛕
॥ जय श्री राम ||

Copy

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी, उस श्री राम से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी ।🛕

Copy

राम के थे, राम के हैं.. राम के रहेंगे
हरदम बस राम राम कहेंगे🪔

Copy

🚩जिनके मन में श्री राम हैं भाग्य में उसके
बैकुंठधाम है उनके चरणों में जिसने जीवन
वार दिया संसार में उसका कल्याण है!❤️

Copy

🚩मन को अयोध्या धाम बनाए बैठे है
दिल में प्रभु श्रीराम को बसाए बैठे हैं ❤️
कब आओगे मेरे अंगना प्रभु आप?
आपके लिए मीठे बेरों का थाल सजाए बैठे हैं
जय श्री राम🚩

Copy

🌿🌺राम जी के दर्शन से सुकून मिलता है..
ज्योति से आपकी नूर खिलता है
चाहे हो आमीर या हो कोई गरीब,
अपके दरवार मे सबको निवास मिलता है !!🛕

Copy

राम नाम की जो छाया, सब पाप धो देगी,🛕
धैर्य, प्रेम, और सच्चाई, हर दिल को जोड़ेगी।
हर संकट में तू सखा, हर मुश्किल में सहारा,
तेरे चरणों की धूल में, बसी है सृष्टि का नारा।❤️

Copy

कितनी महकती है, तेरी लीलाओं की गूंज,❤️
🚩भक्ति की सच्चाई में, छुपा है जीवन का पूंज।
राम का नाम जपते ही, मिट जाएं सब दुख,
तेरी कृपा से मिलता है, हर मन को सुख।🚩

Copy

🌿पेड़ से गिरे हुए पते नहीं है हम, तूफानों से
कह दो जरा औकात में रहे राम भक्त है हम.❤️

Copy

🛕अयोध्या के वासी राम,
रघुकुल के कहलाए राम,
पुरुषों में है उत्तम राम,
सदा जपो हरे राम का नाम !

Copy

खुद पर बड़ा विश्वास हो
श्री राम की आस हो 🛕
आ जाए फिर कोई संकट
उसका समूल नाश हो ।❤️

Copy