भारत में लोग अलग-अलग धर्म के हैं और अलग-अलग भगवान को पूजते हैं जिनमें से खाटू श्याम बाबा बहुत प्रसिद्ध हैं। खाटू श्याम हिंदुओं के देवता हैं जिन्हें कलियुग का अवतार माने जाते है और इन्हें हारे का सहारा भी कहा जाता है क्योंकि ये सभी के दुखो और कष्टो को दूर करते हैं। खाटू श्याम जी के कुछ भक्त उनको प्रसन्न करने के लिए भजन गाते हैं, जागरण करवाते हैं या कुछ भक्त उनके ऊपर शायरी बनाकर लाते हैं और उन्हें अपने भजनों में शामिल करते हैं। आप हमारे ज़रिये Khatu Shyam baba ki shayari hindi में पढ़ सकते हैं और लोगो को social media के माध्यम से भेज सकते हैं। अगर आप किसी और भगवान में भी आस्था रखते हैं तो उनकी भी मजेदार Bhagwan ki Shayari copy कर सकते हैं जैसे Mahadev ki Shayari, Jai Shree Ram Shayari आदि।

Khatu Shyam Shayari अपने भक्ति भाव को दिखाने का एक तरीका है जिसे आजकल लोग बहुत इस्तेमाल करते हैं और आप भी कर सकते हैं उसके लिए आप यहां से Shyam Baba shayari के संग्रह को देख सकते हैं जिसमें आपको विभिन्न प्रकार की शायरी मिल जाएगी जो खाटू श्याम भगवान को मनाने की हो या उनको खुश करने की हो या उनको अपने पास बुलाने की हो या उन्हें अपना दुख देने की हो। आप शायरी को अपने Social media profiles पर शेयर कर सकते हैं और लोगो को अपनी खाटू श्याम जी के प्रति भक्ति भाव दिखा सकते हैं।