Khatu Shyam Shayari in Hindi: भगवान खाटू श्याम की शायरी

भारत में लोग अलग-अलग धर्म के हैं और अलग-अलग भगवान को पूजते हैं जिनमें से खाटू श्याम बाबा बहुत प्रसिद्ध हैं। खाटू श्याम हिंदुओं के देवता हैं जिन्हें कलियुग का अवतार माने जाते है और इन्हें हारे का सहारा भी कहा जाता है क्योंकि ये सभी के दुखो और कष्टो को दूर करते हैं। खाटू श्याम जी के कुछ भक्त उनको प्रसन्न करने के लिए भजन गाते हैं, जागरण करवाते हैं या कुछ भक्त उनके ऊपर शायरी बनाकर लाते हैं और उन्हें अपने भजनों में शामिल करते हैं। आप हमारे ज़रिये Khatu Shyam baba ki shayari hindi में पढ़ सकते हैं और लोगो को social media के माध्यम से भेज सकते हैं। अगर आप किसी और भगवान में भी आस्था रखते हैं तो उनकी भी मजेदार Bhagwan ki Shayari copy कर सकते हैं जैसे Mahadev ki ShayariJai Shree Ram Shayari आदि।

Khatu Shyam Shayari अपने भक्ति भाव को दिखाने का एक तरीका है जिसे आजकल लोग बहुत इस्तेमाल करते हैं और आप भी कर सकते हैं उसके लिए आप यहां से Shyam Baba shayari के संग्रह को देख सकते हैं जिसमें आपको विभिन्न प्रकार की शायरी मिल जाएगी जो खाटू श्याम भगवान को मनाने की हो या उनको खुश करने की हो या उनको अपने पास बुलाने की हो या उन्हें अपना दुख देने की हो। आप शायरी को अपने Social media profiles पर शेयर कर सकते हैं और लोगो को अपनी खाटू श्याम जी के प्रति भक्ति भाव दिखा सकते हैं।

Khatu Shyam Shayari

वो शरीर ही किस काम का
जो नाम ना ले श्याम का !! ❣️🙏

Copy

बड़े बड़े संकट टल जाते है,
जब साथ हो खाटू हमारा,
हर विपदा पर भारी पड़ता,
खाटू श्याम का एक जयकारा । 🙇‍♀️🚩

Copy

कली को रंग मिला,
फूलों को निखार मिला,
बहुत खुश नसीब हूँ मैं,
जो मुझे खाटू श्याम का दरबार मिला ! 🙏🙇‍♂️

Copy

चन्दन है खाटू की माटी,
अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए,
बहुत बड़ी तकदीर !! 🙇‍♂️🌷

Copy

हारे का सहारा है ये,
इससे ज्यादा कोई राज नहीं।
जिस के सिर पर हाथ हो खाटू का,
इससे महंगा कोई ताज नहीं। 🛕✋

Copy

कई देवता इस दुनिया में हैं,
सब के रूप सुहाने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठे हैं,
हम बस उनके दीवाने है। 🙏🏻🚩

Copy

खाटू श्याम से अच्छा कोई साथी नहीं,
प्रश्न चाहे सुख का हो या दुःख का। 📿🙏🏻

Copy

हारने ना देना मुझे तीन बाण के धारी विपत्ति बड़ी भारी है,
तेरे नाम के सहारे मैंने संकट की घड़ियाँ गुजारी है !! 🚩🙏🏻

Copy

मत लेना खाटू श्याम परीक्षा हमारी,
बिन तेरे क्या है हस्ती हमारी।
साथ ऐसा मुझे दे दे मेरे बाबा,
सजी रही सदा बगिया हमारी ।। 🏵️🙏🏼

Copy

दिन खराब है जिंदगी नही,
दुनिया खिलाफ है मेरा खाटूश्याम नही ! 🏹🕉️

Copy

सबसे बड़ा है तेरा दरबार
तू ही सब का है पालनहार,
सजा दे या करदे क्षमा खाटू श्याम
तू ही है हमारी सरकार !! 🚩🛕

Copy

ना मैं ऊँच-नीच में रहूँ ना ही जात-पात में रहूँ,
खाटू आप मेरे दिल में रहे, और में औक़ात में रहूँ !! ❤️🙏

Copy

गुलाब भी जिसकी सेवा करे वो है मेरे श्याम
और कौन कहता है की हार कर जीत नहीं सकता,
मेरे खाटू श्याम के दर जाओ
फिर कोई हरा नहीं सकता ! 🙇‍♂️🙏

Copy

ना जाने कौन सा विटामिन है
खाटू श्याम आप में,
जब तक आपका दीदार न कर लें
कमज़ोरी सी रहती है ।। 🚩🌷

Copy

मेरा खाटू श्याम बड़ा है Beautiful
ये करदे भगतो की जिंदगी Wonderful
ये देव बड़ा है Powerful
इसका दरबार रहता हमेशा Houseful 🚩🛕

Copy

साँसों की डोर है तेरे हाथ में,
तेरे हाथ में दिल की धड़कन,
मतवाले खाटू के साँवरे
तेरे चरणों में बीते सारा मेरा जीवन !! 🚩🙏

Copy

मिश्री भी फीकी लगे,
अब फीको गुड़ को स्वाद,
खाटू श्याम से प्रीत हुई
जबसे मैंने चखों प्रेम को स्वाद..। 🙇‍♀️❣️

Copy

जब जब हूँ मैं बाबा हारा,
खाटू श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
खाटू श्याम तूने पार उतारा। 🏹🙏🏻

Copy

Khatu Shyam Shayari in Hindi

अर्जी रखकर देखो चौखट पर,
खाटू वाला स्वीकार लेता है।
मुश्किलें कितनी बड़ी क्यों न हो,
वो हमें उबार लेता है ॥ 🙇‍♀️🙏🏻

Copy

कितनी आंधी आई कितने तूफान आये
लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये,
उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम
मेरा हर पल साथ निभाये !! ❣️😢

Copy

सुबह-सुबह लो खाटू श्याम जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम। ❤️🙏

Copy

ना जाने कैसा जादू है,
मेरे खाटू श्याम के दरबार का,
मैं जाता हूं बिखर के,
और आता हूं निखर के ।। 🪔🙏

Copy

महीनों के इन्तजार के बाद
प्यासी आँखें कुछ यूँ तरस गई।
कि दर्शन करके खाटू श्याम के फागण में
सावन सी बरस गई। ❤️🙏

Copy

अर्जी रखकर देखो चौखट पर,
खाटू वाला स्वीकार लेता है।
मुश्किलें कितनी बड़ी क्यों न हो,
वो हमें उबार लेता है ॥ 💐🛕

Copy

खाटू श्याम तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,
कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं !! ❤️🙏

Copy

जिसको तुमने अपना बनाया उसके नसीब निराले,
उसका चलता सिक्का जिसे खाटू श्याम संभाले !! 📿🙏

Copy

मेरी हर खुशी का कारण हैं खाटू श्याम
मेरी हर समस्या का निवारण हैं खाटू श्याम …। ☯️✋

Copy

खाटू श्याम नाम है अनमोल बहुत
जो लेगा वो पुण्य पायेगा,
न कर घमंड किसी पर
सब यही का यही रहे जायेगा। 🚩🙏🏻

Copy

अगर तेरा सहारा न होता,
तो सुन्दर संसार हमारा न होता ।
तूफानों की तबाही में गुम हो जाते,
अगर सर पे हाथ खाटू श्याम तुम्हारा न होता ।। 🏹🙏

Copy

तुम पूछ लो सूरज और चाँद से,
ये दिल धड़कता बस खाटू श्याम के नाम से ! 🙏❤️🙏

Copy

खाटू श्याम का सहारा है,
इससे ज्यादा कोई राज नहीं।
जिस के सिर पर हाथ हो इसका
इससे महंगा कोई ताज नहीं।। 💫🕉

Copy

मैं क्यूं घबराऊँ श्याम, मुश्किल हो लाख भले ।
तू थामें जब पतवार, मिट्टी पे नाव चलें ॥ 🚩🏹

Copy

मैं और मेरे श्याम दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है
वो मेरी गलतियां भूल जाते हैं और में उनकी मेहरबानियाँ !! 🙏✡

Copy

सोचता हु आपको तो डूबता चला जाता हूँ,
खाटू श्याम तेरी आँखों में ही नहीं
तेरी यादो मे भी समंदर है !! 🙏📿

Copy

हे मेरे खाटू श्याम,
रूठना मत कभी हमसे,
हम मना नहीं पायेंगे।
तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में,
कि शायद हम अदा नहीं कर पायेंगे ॥ 🌷🙇‍♂️

Copy

खाटू श्याम कदम कदम पर तुम साथ हो मेरे
तुमको नमन में करता रहूँ,
जब तक रहे इस तन में प्राण
बाबा तुम्हारा सुमिरन करता रहूं !! 🙏🏻🚩

Copy

पांचों उंगलियां नहीं है बराबर
सब किस्मत के अनुसार मिले,
उसकी किस्मत बहुत बड़ी
जिसको प्यारा खाटू श्याम तेरा दरबार मिले !! 📿🙏🏼

Copy

शीश झुकाऊँ खाटू के चरणों में,
और में करूँ गुणगान ।
श्याम तुम्हारा हाथ हो सर पर,
बस रखना इतना सा ध्यान ॥ 🙇🙏

Copy