भगवान Krishna को तो सब जानते हैं, जिनकी चारो ओर कीर्ति विधमान है। कृष्ण प्रेम और भक्ति के लिए जाने जाते हैं जिन्होनें अपने प्रेम लीलाओ से भगवान से भी ज्यादा एक दोस्त, प्रेमी और एक गुरु के रूप में प्रसिद्द हो गए। लोग इनकी भक्ति में इतना रम जाते हैं कि भक्त इनके लिए कुछ भी कर जाते हैं। उनके प्रति भक्ति भाव के लिए ये शायरी जो भगवान श्री कृष्ण की है, आप लोग सभी को सुना सकते हैं और उनके प्रति भक्ति भाव दिखा सकते हैं।
Bhagwan Krishna Shayari जो हमें उनका अपने पास होने का एहसास दिलाती है, आप पढ़ सकते हैं और लोगो को भी शेयर कर सकते हैं। शायरी में भक्त शब्दों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जाता है। शायरी के संग्रह में आपके उनके Pyar wali shayari, उनकी लीलाओ और भी अनेक प्रकार से बनी शायरी पढ़ने को मिल जाएगी जो आपके मन को प्रफुल्लित करेगी।
यदि आप भी कृष्ण भक्त हैं या आपको भी अपने भक्ति भाव को दिखाना पसंद है तो कृष्ण के गुणगान अच्छा लगता है तो आप Krishna Shayari का उपयोग कर सकते हैं। सभी शायरी में से जो आपके पसंद आए आप Shayari Copy Paste करके उनका उपयोग करें व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर पर स्टोरी या फिर Shayari का पोस्ट भी स्टेटस लगा सकता है। हमारी वेबसाइट के माध्यम से आप या भी Bhagwan ji ki shayari पढ़ सकते हैं।
आनंद लूट ले बन्दे,*
🧿कृष्ण की बन्दगी का।*
*ना जाने कब छूट जाये,*
*साथ जिन्दगी का।।☘🌾🍁
वाह रे कान्हा 💕 तेरी ही मौहब्बत
तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयाँ
ना ग़र्ज़ किसी से🌺✍🏽 ना वास्ता इक
तेरे ज़िक्र,तेरी फ़िक्र ,तेरी याद के सिवा
प्यारे कान्हा बहक जाऊं
थोड़ा तो संभाल लेना मुझे
तुम्हारी मोहब्बत ❤️का सुरुर
दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है मुझमें
कान्हा क्या इल्जा़म लगाओगे
मेरी आशिकी पर
हम तो सांस भी तुम्हारी
यादों से पूछ कर लेते है🌼
कन्हैया तेरी मोहब्बत में
साज बजाना आगया...
दिल का दर्द छुपा कर
मुस्कुराना आ गया... ❤️
इतनी पहचान बन गयी है
तेरी मोहब्बत में कि...
दूर से लोग मुझे देख के कहते है
वो देखो कन्हैया का दीवाना ❤️आ गया.
बांकेबिहारी मूर्ति मे तुझे क्या देखूं,👀
तू नूर बनकर नैनो 👀मे समाया है...
अब जिधर देखती हूं प्यारे,💖
उधर तूने अपना रुप बनाया है...
इस आशिकी 💖को कौन समझे,
जग ने बहुत ठुकराया है...
पर गम नही किसी के रुठ जाने का,
क्योकि मेरे सांवरे ने मुझे अपनाया है.🪔🥥
दिल की अलमारी मे कान्हा
तेरी भक्ति का खजाना छुपाया है,👏
कोई लूटे भी कैसे उसे, 👏
प्रेम का ताला लगाया है।🦚
दुनिया की सारी दौलत को ...साँवरे
मैने तो ठुकराया है,
बडी कठिनाईयो के बाद ...मोहन ,
तेरी भक्ति का खजाना पाया है।🪔
कन्हैया इस धडकते दिल का साज हो तुम
मेरी बेताबियो का राज हो तुम 🛐
कैसे करेगी दवा असर हकीमो की
जब सभी बीमारियों का इलाज हो तुम 🙏🏼🙏🏼🙏🏼
❤️मेरे प्यारे साँवरिया,
मेरे बस मे हो तो❤️
सागर को इतना हक़ भी ना दू ..!
लिखु नाम तेरा किनारे पे🛐
और लहरो को छूने तक ना दू...!
कन्हैया हर रूह में समाये हो तुम
हर दिल में जगह बनाये हो तुम 🙇
प्यासी आँखों को दे दो दीदार आकर कन्हैया
क्योंकि आज बहुत याद आये हो तुम...!!🙇
पलकें बिछाकर कान्हा तेरा इन्तजार करते हैं ,
यह वो गुनाह है , जो हम बार बार करते हैं ,🚩
🚩जलाकर हसरत की राह पर चिराग कान्हा ,
तेरे आने का हम इन्तजार करते हैं....!!🚩
कल तक जो न बदला था
तूने आज बदल डाला,
कृष्ण तूने मेरे जीने का
अंदाज़ बदल डाला। 🦚
पहले गम के आंसू थे
अब खुशियों का पानी है,
जो कुछ भी हूँ मैं
कृष्ण सब तेरी मेहरबानी है...!!🛕
ओ मेरे प्यारे श्यामसुंदर जी ...
झलक आपकी प्यारी है, ☀️
मुस्कान जग से न्यारी है...।
सिर्फ गोकुल वृंदावन नहीं प्यारे
पूरी सृष्टि आप पे बलिहारी हैं...।।🙏🙏
कृष्ण" को दिल ❤️में बसा कर तो देखो..!
दुनियाँ से मन को हटा कर तो देखो..!!
बडे ही दयालू है कृष्ण हमारे.!🏰
दरबार में इनके जरा आकर तो देखो..!!❤️
सुनो साँवरे सरकार...!
आँखों 👀को जब बिहारी जी को 🦚
देखने की आदत हो जाती है ,
कैसे बताऊ , 💕दिल को कितनी राहत
हो जाती है..
कैसे रह सकता है कोई दूर आपसे,
जिसे कान्हा कान्हा कहने की आदत हो जाती है।🛐
रुख से पर्दा हटा दो ना
मोहनी मूरत दिखा दो ना🙏
हम तो नही तेरे क़ाबिल "कन्हैया"
तुम ही अपने काबिल बना लो 🙏
हे प्यारे कृष्णा मुझे फ़ुरसत ही कहाँ, 💫
मौसम सुहाना देखूं !
मैं तेरी याद से निकलूं ,
तो ज़माना देखूं !!📿🦚
ना कोई साथ था मेरे ❣️
ना कोई पास था मेरे 🌼🌼
मुझे श्री कृष्ण पर विश्वास है
बस अब वही साथ है मेरे । 🌺🌺
Krishna Shayari in Hindi
🌺हृदय में बसे रहना, आंखों में
छुपे रहना, केवल यही प्रार्थना है, 🙏🙏
श्री कृष्ण! सदा साथ तुम ही
रहना ।❣️❣️
साँवरिया तेरी आँखों 👁️में
जो नशा छाया है
वही तो मेरे
रोम रोम में समाया है
कहीं होश ना खो बैठूं
तेरा दीदार करते करते.....
मेरे बांके बिहारी ...
इसीलिए तेरे पुजारियो ने
बार बार 🛕पर्दा लगाया है..
सांवरे.बड़ी मुद्दत बाद आए हो 🌷
कश्मकश में हूं कि कान्हा
नज़र उठा 👁️कर तुम्हारा दीदार करुं
या नज़रें झुका कर सज़दा !
हे साँवरिया...बंद होठों 👄से कुछ न कहकर,
आँखों से प्यार जताते हो,
जब भी आते हो,
हमें हमसे ही चुरा ले जाते हो.🍁
सांवरिया तेरा जलवा कहां पर नहीं है
तेरा दर्शन🪔उसी को हुआ है
जिसकी आंखों में पर्दा नहीं है.
सांवरिया तेरा जलवा कहां पर नहीं है
तेरा दर्शन🪔उसी को हुआ है
जिसकी आंखों में पर्दा नहीं है.
भटकी हुई हूँ कान्हा ,मुझे रास्ता दिखाना 👣
मंझधार में है ⛵नैया,भव पार तुम लगाना ,
तेरी याद में ही गुजरे हर एक लम्हा
मेरा तेरे नाम से शुरू हो जीवन का हर सवेरा
लफ्ज़, अल्फ़ाज़, कागज़, किताब,📚सब बेमानी है!
कान्हा तुम सामने रहो,हम देखते रहें
बस, इतनी सी कहानी है 🌷
किसी ने पूछा कभी इश्क ❤️हुआ था....?
हम मुस्कुरा के बोले " आज भी है " 💙
जानते हो कृष्ण,
क्यों तुम पर हमें गुरुर हैं?🏰
क्योंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है.
किसी ने पूछा कभी इश्क ❤️हुआ था....?
हम मुस्कुरा के बोले " आज भी है " 💙
जानते हो कृष्ण,
क्यों तुम पर हमें गुरुर हैं?🏰
क्योंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है.
कृष्ण तेरी अदाओं का मेरे पास
कोई जवाब नहीं🙏🏻
अब मेरी आँखों में तेरे सिवा
कोई ख्वाब नहीं🌼
तुम मत पूछो मुझसे कृष्ण.
कितनी मोहब्बत है तुमसे.🌼
इतना ही जानो मेरी
मोहब्बत का कोई हिसाब नहीं है🙏🏻
कान्हा जिद मैं छोड़ बैठी हूँ💐🌷
पर लत तेरी छोड़ दूँ कैसे
तुझे चाहना फितरत है मेरी,
ये सिलसिला तोड़ दूं कैसे।🌹🌸🌺
कान्हा जिद मैं छोड़ बैठी हूँ💐🌷
पर लत तेरी छोड़ दूँ कैसे
तुझे चाहना फितरत है मेरी,
ये सिलसिला तोड़ दूं कैसे।🌹🌸🌺
ज़रा मेरे कान्हा को आने की राहे सजा दो...
ये कलियां ये फूल 🌺ये सितारे हटा दो..
क्योंकि आना है इन राहों से मेरे सावरे को..
इसलिए यहाँ मेरे सीने की धड़कन बिछा दो..!!💙
💖हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं
कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, 💖
इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती ।💖
💖हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं
कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, 💖
इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती ।💖
तुमसे है ज़िन्दगी मेरी, 🕊
तुमसे है जन्नत मेरी,
नैया पार लगा देना कान्हा,
यही है मन्नत मेरी🕊️🕊️
मांगी थी इक कली 💐
उतार कर हार दे दिया
चाही थी एक धुन "🌸
अपना सितार दे दिया🎸
झोली बहुत ही छोटी थी मेरी कृष्णा🌷🌹
तुमने तो हंस कर सारा संसार दे दिया
मेरे कान्हा कर ले
सितम चाहे जितने,
मगर दिल में हर धड़कन
तेरे नाम की होगी ...!
चाहे जितनी ख्वाइस अधूरी रहे,💕
मगर आखिरी ख्वाइस
तेरी दीदार की होगी ..!!🥺💫
*कुछ ऐसा कर दो मेरे कान्हा 🌷
तुमसे कभी दूर ना हो पाऊँ*
*भटक भी जाऊँ तो
सीधा तेरे दर 🐾 पे आऊँ*
हकीकत हो तुम कान्हा,
कैसे तुझे सपना कहूँ....
सब कुछ कुरबान हैं तुझपे कान्हा📿🦚
कौन हैं तेरे सिवा ज़िसे मैं अपना कहूं...!!
हे सांवरिया कृष्ण"❤🙏
तुझमें और मुझमें
फर्क सिर्फ इतना सा है 📿🌺
तेरा कुछ-कुछ मैं हूं...❗️
और मेरा सबकुछ तू है कृष्ण🔱🚩
हे कृष्ण
दिल में छिपी यादों से सवारूँ तुझे....||🦚🪶
तू दिखे तो अपनी आँखों मै उतारू तुझे ....||
तेरे नाम को अपने लबों पर ऐस सजाऊ कृष्ण.
कि..सो भी जाऊ तो ख्वाबो में पुकारू तुझे 🛕🦚
मेरे कृष्ण...🍯
तमन्ना है मेरे मन की,
हर पल साथ तुम्हारा हो
यकीन तो यूं किसी पर नहीं,
पर बस एतबार तुम्हारा हो.
💖जितनी भी सांसें चले मेरी,
हर सांस पर कृष्ण नाम तुम्हारा हो,!!💖
ना कोई साथ था मेरे ❣️
ना कोई पास था मेरे 🌼🌼
मुझे श्री कृष्ण पर विश्वास है
बस अब वही साथ है मेरे । 🌺🌺
ना कोई साथ था मेरे ❣️
ना कोई पास था मेरे 🌼🌼
मुझे श्री कृष्ण पर विश्वास है
बस अब वही साथ है मेरे । 🌺🌺
Krishna Shayari in Hindi 2 Line
साँवरिया ये जो तुम मंद मंद मुस्कुरा देते हो !
बस पता नहीं कितने दुखों को जड़ से मिटा देते हो !!⚙🏰
कान्हा तेरे वजूद से हैं मेरी मुक़म्मल कहानी,
मैं खोखली सीप और तू मोती📿रूहानी।
“ना मिल रहा है तू...ना खो रहा है तू...❁
ऐ मेरे कृष्ण...बहुत दिलचस्प हो रहा है तू. 🛕
दिल का तार जुड़ा है जबसे, ❤️🙏दिल का हाल वो पहचाने..!
मैं सुख में हूँ या दुख में हूँ , बिन बोले बिहारी जी सब जाने
दिल का तार जुड़ा है जबसे, ❤️🙏दिल का हाल वो पहचाने..!
मैं सुख में हूँ या दुख में हूँ , बिन बोले बिहारी जी सब जाने
दिल ❤️में बेचनी आँखो में इंतजार होता है ,
जब किसी को कान्हा जी से प्यार होता है !!☀️
साँवरे तेरी आँखों में इश्क भी है और मौहबब्त भी है
तभी तो हम कभी महकते भी हैं और कभी बहकते भी है....!!🏰
ये मतलब की दुनिया हैं साथ कोई क्यों देगा🏹
कान्हा पर विश्वास करो साथ बस वही देगा !!
krishna sad shayari
कान्हा अब मुझे डूबने🚣🏻का कोई खौफ नही✨
नाव 🚣🏻भी तेरी, दरिया भी तेरा,
लहरें भी तेरी और हम भी तेरे..!❤
कान्हा आज ना सिमटेगी ये मोहब्बत "
तेरे चरणों में बिखर जाएगी..!! 🙏🏻
ज़िन्दगी का कोई भरोसा नही "
जो तेरे साथ से फ़िर से संवर जाएगी...!!
थाम लो मेरा दामन कान्हा.🙏🏻🙏🏻
ज़िन्दगी रो कर नही "
हँसती हँसती गुजर जाएगी
🚩अजनबी तो हम जमाने के लिए हैं बांके बिहारी
आपसे तो हम शायरियों में मुलाकात कर लेते हैं...!!
जलने और जलाने 🪔का बिहारी जी बस इतना सा फलसफा है,,
फिक्र में होते है तो,खुद जलते है ,बेफ़िक्र होते हैं तो दुनिया जलती है…!!
🚩मेरे कान्हा" जुल्फ देखी है
या नजरों ने घटा देखी है,
लुट गया जिसने भी
तेरी अदा देखी है,🙏
अपने चेहरे को अब
हमसे न छिपाना,
मुद्दतों बाद इस मरीज ने दवा देखी है !🚩
𓍢🌷कान्हा मरने की अब
अपनी क्या खबर फैलाऊँ ,
तुम पर तो मैं
कब की मर चुकी हूँ ....!
मोहब्बत का रुतबा❤️
तुम क्या जानो साँवरे...!!
अगर तुम्हारे बंन्सी 🪈में दर्द है,
तो मेरी आँखों में भी अश्क है ...!!