There are many relationships in a person’s life, but among all those relationships, one is the culmination of pure love, ‘Maa aur Bachche Ka Rishta.’ Mother loves her children without any expectations, desires, or benefits, and she understands every pain and sorrow of her child. From childhood to adulthood, she protects the children from every scolding and beating of the family members. Hiding in the mother’s lap for all the world’s troubles shows the mother’s love for the child and the child’s trust in his mother. This page gives all the ‘Maa Ke Liye Shayari’ showing fun, love, trust, intimacy, and motherhood. You can use Maa ke liye Shayari in Hindi and share it with your mother to express your love if you are unable to say it in front of her.
If you live away from your mother, after reading the Shayari given here, you will remember the moments spent with your mother in your childhood. In such a situation, you can share ‘Miss You Maa Shayari’ with your mother by copying these Shayaris and telling your mother how much you love and miss her. You can not only copy maa par shayari in hindi but also copy maa ke liye shayari 2 line and maa ke liye shayari in english. Using it as a caption, story, or bio will look beautiful. If you want, you can use it by copying and pasting it from here. It is straightforward to do. If you want to share shayari for love ones like your partner then you can copy love shayari in hindi which is easily available here.
Maa ke liye Shayari in Hindi
खुदा देखा, चाँद देखा
न जाने मैने क्या क्या देखा,
पर इस दुनिया मे,
मां से खूबसूरत कुछ नही देखा ! !
मृत्यु के लिए बहुत रास्ते हैं,
पर
जन्म के लिए केवल मां है!
बचपन में मां का चोट पर हल्के से फूंक मारना
और कहना बस अभी ठीक हो जाएगा
कसम से वैसा मरहम आजतक बना ही नही।।
साथ छोड़ देती है दुनिया
पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।
माँ तो माँ होती हैं पहचान लेती है
आँखे सोने से लाल हुई है या रोने से..
जिस माँ की परवाह उसका
बेटा करता हो
उस माँ से ज्यादा अमीर तो
एक राजमाता भी नही होगी।
मैं रोता हूँ तो कभी रोने नही देती….
भूखे पेट कभी सोने नही देती…
एक माँ ही तो है जो फिक्र जताती है..
बिना बात की वो मुझे चाहती है !!!
Maa ke liye shayari 2 line
जब जब कागज़ पर लिखा… मैंने माँ का नाम
कलम अदब से बोल उठी… हो गए चारो धाम
ज्यादा कुछ नही बस जरा सा मुस्कुराना है,
वो “माँ” हैं इसी खुशी मे पागल हो जायेगी;…
खुश चेहरे के पीछे ग़मों को पहचान लेती है,
वो माँ ही है जो दिल का हाल जान लेती है।
सिर्फ माँ ही होती है,
जो हमारी तकलीफों की ढाल होती हैं।।
माँ के बिना हर जिंदगी अधूरी लगती है,
लेकिन उसकी गोद जन्नत सी लगती है।।।
दुनिया की भीड़ में बस एक चेहरा अपना सा लगता है,
वो मेरी माँ का चेहरा है, जो सबसे प्यारा लगता है।
जो कभी शिकायत न करे,
वो माँ ही होती है जो सिर्फ अपने बच्चों के लिए दुआ करे।।
Maa sad shayari
फुर्सत मिले तो कभी माँ का हाल पूछ लिया करो,
क्यों की उनके सीने में दिल की जगह तुम रहते हो ।
एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है,
लेकिन एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नही होती !
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते हैं।।
मेरी माँ ने मुझे सब कुछ सिखाया,
बस अपने बग़ैर जीना नहीं सिखाया।।
आज फिर ठंडी रोटी खाई,
‘माँ’ आज फिर से तेरी याद आई।।
जिस एक लफ्ज़ से मेरी दुनिया सारी,
मुझे मेरा वो जहाँ वापस लौटा दे,
चाहे बदलें में मेरी ज़िन्दगी लेले खुदा,
बस मुझे मेरी माँ वापस लौटा दे।।।
Miss you maa shayari
500 मांगने पर 100 देती हैं
1 रोटी मांगने पर 2 देती हैं
आजा कोन्या मरू कह कर पीट देती है।
मां तो मां होती है
सारी दुनिया छोटी पड़ जाती है
लेकिन भगवान का घर
और माँ का आंचल कभी छोटा नहीं पड़ता…!!!
मेरे होने की वजह मेरी माँ है
मेरी ख़ुशी मेरी माँ है
सबका अपना अपना खुदा होता है
मेरे लिए तो खुदा मेरी माँ है
दुनिया की हर चीज़ से प्यारी है मुझको
मेरी माँ
कोई मेरे दुःख को समझे ना समझे
पर समझती है मुझको मेरी माँ
मैंने देखा, देखते ही देखते
वक़्त बदला,
लोग बदला,
सब कुछ बदला
नहीं बदली तो बस
मेरी “माँ”
मां को मैंने….. रोते देखा,
हंस्ते देखा, ख्वाहिशों पर ताला… कस्ते देखा।
मेरे छुटपुट से,
सब ख्वाबों को, उसकी आंखों में…. बस्ते देखा।
माँ की लोरी,
वो दूध की कटोरी हाथों की थपकी,
वो नींद की झपकी ज़ोर से रोने पर,
माँ का भाग के आना याद आता है माँ,
तेरे हाथों का खाना
ज़िंदगी की पहली शिक्षक माँ,
ज़िंदगी की पहली मित्र माँ,
ज़िंदगी भी माँ,
क्योंकि जिंदगी देने वाली भी माँ..