Mahakal Attitude Shayari: The Power of God Mahadev

महादेव के प्रचंड रूप के बारे में तो आप लोगों ने सुना ही होगा। अगर नहीं तो आपको बता दूं, वेदो में भगवान महादेव के रूद्र रूप का वर्णन किया गया है। जिससे पता लगता है कि हमारे महादेव जितने सरल और शांत हैं, वही दूसरी तरफ प्रचंड और संहारक भी हैं। जिस स्वरूप को देखके सभी विनाशकारी बुरी शक्तियां भी उनके सामने नतमस्तक हो जाती हैं। इसी बजह से इन्हें महाकाल भी कहा गया है।

Our Mahakal Attitude Shayari संग्रह महादेव के विक्राल व महाकाल स्वरूप को दर्शाता है, जिसे पढ़कर आप भी महादेव के इस स्वरूप को अपने अंदर ढालना चाहेंगे। हमारी ये शायरियां महादेव की अखंड शक्ति और प्रभावशाली व्यक्तित्व को दर्शाती हैं। हमारे जरीये आप और भी भगवान Mahadev ki shayari पढ़ सकते हैं।

कुत्तो के भोंकने से
शेर मरा नहीं करते🙏
और महाकल के दीवाने
किसी के बाप से डरा नहीं करते !!😈🙄

Copy

तन की जाने, मन की जाने, 🕉️
जाने चित की चोरी,
उस महादेव से क्या छिपावे
जिसके हाथ है सब की डोरी।🕉️

Copy

🕉️ना मरने का डर ना मोह माया का ज्ञान है
जब से जानी है महिमा तेरी
बाबा तुझ पर सब कुर्बान है..!!🕉️

Copy

🚩🕉️जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं, जय भोलेनाथ🕉️

Copy

जब मुझे यकीन है कि ‘महादेव’ मेरे 🙏
साथ है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
कि कौन मेरे खिलाफ हैं..!🕉️

Copy

हालात के साथ वो बदलते है, जो कमजोर होते है,🕉️
हम तो महाकाल के लाडले है,
हालात ही बदल कर रख देते है।🕉️
हर हर महादेव

Copy

🚩चल रहा हूं धूप में तो महाकाल तेरी छाया है
शरण तेरी सच्ची बाबा बाकी सब मोह माया है​🙏

Copy

🕉️भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,
कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं

Copy

जो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है,🕉️
जो पल में बदल दे सृष्टि को वो ही तो महाकाल हैं।🕉️

Copy

🕉️🚩लोग कहते है पैसा रखो,
बुरे वक़्त में काम आएगा,
हम कहते है महादेव पर यकीन रखो,
बुरा वक़्त ही नही आएगा।🕉️

Copy

कहते हैं हाथों की लकीरें अधूरी हों
तो किस्मत अच्छी नहीं होती,🕉️
हम कहते हैं कि सिर पर हाथ महादेव का हो
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती।🕉️

Copy

नजर पड़ी #महादेव की #मुझ पर
तब जाकर ये #संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली #शिव प्रेमी है हम
जो महाकाल का प्यार मिला ||🕉️

Copy

ना शिकवा तकदीर से ना शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हाल में रखे वही🙏 जिंदगी अच्छी.🕉️

Copy

यह कलयुग हैं, 😈🙄
यहाँ ताज 👑अच्छाई को नही ❌️👹बुराई को मिलता हैं,
लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने हैं,
ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने हैं।

Copy

हारने न देना महादेव 🕉️कठीन इम्तिहान है।
जीत में बाबा 🕉️हम दोनों का मान है क्यों कि
में आप के भरोसे हुँ ओर यही मेरी पहचान 🕉️🕉️

Copy

🕉️🚩करूँ क्यों फ़िक्र
कि…. मौत के बाद जगह
कहाँ मिलेगी, 🕉️
जहाँ होगी मेरे महादेव
की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी। 🕉️

Copy

🕉️🚩 शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है
हालात कैसे भी हो पर जुबां पर हमेशा
महाकाल का नाम रखते है. 🕉️

Copy

🚩भोलेनाथ, तुम्हारे रूप में
बसते हैं चारो धाम,
तुम ही हो उज्जैन की सुबह
तुम ही हो काशी की शाम ।🕉️

Copy

🚩🗣️चलो चलें छोड़ फिक्र दुनिया की
चल बनारस चलते हैं ❤️
किस्मत जहां लोगों की महादेव बदलते हैं ! 🕉️

Copy

रोती हुई आंखो को मेरे महाकाल ही हंसाते हैं ❤️
जब कोई नहीं आता
तब महाकाल 🕉️ही आते हैं

Copy

नहीं जानता कि किस रूप में 🙏
आकर मेरा काम कर जाता है, 🕉️
अगर कोई इच्छा हो मेरी तो मेरा
महादेव चुपके से पूरा कर जाता है…!🕉️

Copy

कृपा जिनकी मेरे ऊपर, 🙇‍
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने,
महादेव उनका नाम है. 🙏
हर हर महादेव ।🕉️

Copy

फिदा हो जाऊँ..
तेरी किस-किस अदा पर महाकाल🕉️
अदायें लाख तेरी,
बेताब दिल बस एक हें मेरा…!🙏

Copy

🚩गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा,🕉️
हिल जाये जहान सारा,❤️
जब गूंजे महाकाल का नारा

Copy

सबसे बड़ा तेरा दरबार है तेरा
तू ही पालनहार है.🕉️
सजा दे या माफी महादेव
तू ही हमारी सरकार है ||❤️❤️

Copy

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है !🕉️🙏

Copy

🚩पहनकर फकीरों का चोला
अनजाने रास्ते पर जा रहा हूं,
जो कोई पूछता है मेरी मंजिल
मैं महाकाल बता रहा हूं।🙏🙏🙏

Copy

जो समय की चाल हैं,🙇‍
अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को
वो महाकाल हैं।🕉️🕉️🕉️

Copy