Mahakal Shayari 2 Line: भगवान महादेव की 2 लाइन शायरी

महादेव सिर्फ एक देवता ही नहीं हैं, अपितु उन्होंने साधारण मनुष्य के रूप में इस संसार के औचित्य को जना परखा भी है। इसीलिये जो भी उनकी भक्ति सच्चे भाव से करते हैं, महादेव उन्हें किसी भी राह पर अकेले नहीं छोड़ते। भगवान महादेव अपने भक्तों की व्यथा को उनके हृदय से ही सुन लेते हैं। हमारी इन छोटी 2 लाइन की शायरियों में आप महादेव के प्रेम और भक्त के प्रति स्नेहता की गहराई को अवश्य महसूस करेंगे। और Mahakal Shayari 2 Line को शेयर कर लोगो को महाकाल के प्रति प्रेम की अनुभूति करवाएं।

Mahakal Shayari 2 line के अलावा आप और भी Mahadev ki Shayari पढ़ सकते हैं और उनको ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर कर सकते हैं। महादेव शायरी में आप अपने सोशल प्रोफाइल के स्टेटस पर लगा सकते है। आप प्रोफाइल के लिए Mahadev Photo भी डाउनलोड कर सकते हैं और महादेव के लिए अपने भक्ति भाव को दर्शा सकते हैं।

तमन्ना है मौत से पहले मुझे भी यह मंजर नसीब हो,
केदारनाथ की राहों से गुजरती हवा मुझे भी महसूस हो। 🛕🔱

Copy

निगाहें नाज करती है फलक के आशियाने से,
रूठ जाता है महादेव भी माँ बाप का दिल दुखाने से । 🙏👪

Copy

कुछ बाते छोड दी मैने महादेव पर,
क्योंकि मुझसे बेहतर मेरा वो समझते है। ♾️🕉

Copy

उन्हें विष पिलाने वाले बिखर गए,
नीले होकर भी महादेव निखर गए। 📿🕉

Copy

महादेव सजा नहीं दे रहे बस आजमा रहे है तुम्हें,
रास्ते बदल कर तुम्हारी ही पसंद तक ले जा रहे है तुम्हें.!! 🕉🧿️

Copy

वो वैभव नही वैराग्य जीता है ।
उसे क्या चढ़ाऊं जो अमृत छोड़ विष पीता है। 🙇‍♂️♾️

Copy

जो सबकी भावनाओं की लाज रखते हैं
महादेव उन्हीं के सर पर अपना हाथ रखते हैं…!!🙇✋

Copy

महादेव वो वक्त जरूर लाना जब कामयाबी मेरी हो,
और खुशी मेरे माँ-पापा को हो..! 🧿️📿

Copy

जिसकी दुनिया ही न्यारी है
हम उस महादेव के पुजारी हैं। 🔱📿🕉

Copy

सदा ही अपनी ‘कृपा’ बनाये रखना
जो रास्ता सही हो उस पर चलाए रखना.. ‘महादेव’ 🧿️🕉

Copy

समस्या देने वाला चाहे कितना भी बड़ा हो,
पर वरदान देने वाला महादेव से बड़ा नही हो सकता…!! 🙇📿

Copy

जिसपर तुम हो मेहरबान उसको फिर कोई दुःख नहीं,
तेरी भक्ति से बढ़ कर भोले मुझे जीवन में और कोई सुख नहीं! 🧿📿

Copy

संसार का मोह त्याग के शिव में रहिये लीन,
सुख-दुःख हानि-लाभ तो शिव के ही है अधीन !! 🙇🔱

Copy

क्या तेरा क्या मेरा सब कुछ यहीं रह जाएगा,
महाकाल की भस्म बनो ख़ुद पे विश्वास बढ़ जाएगा ! 🙏🙏

Copy

सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है……🪔🧿

Copy

खामखा भटकता रहा दुनिया में साथ की चाहत में,
खुद से बड़ा साथी यहाँ कोई नहीं भोले । 🔱📿

Copy

तुम्हारा रंग ओढ़कर ही तो में खुशनुमा हूँ,
तुम ही तुम हो मुझ मे महादेव में कहाँ हूँ !! 🌺♾️

Copy

एक पुष्प, एक बेलपत्र, एक लोटा जल की धार,
इतने में ही मेरे शिव करते..सब बच्चों का उद्धार । 🍀🌞

Copy

यूँ तो तुझे हर दिन पूजना मेरा काम है,
लेकिन सावन का पवित्र महीना ‘महादेव’ तेरे नाम है ! 📿🍀

Copy

भोले हैं सबके दाता, भोले ही भाग्य विधाता,
जब कोई काम ना आता, बस शम्भू साथ निभाता। ✋🙇‍♂️

Copy

दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में महादेव का वास होता है…!! 🛕💞

Copy