Shayari presents our feelings through pearls of words that please our hearts. But sometimes it does not happen like this; sometimes we do not feel happy by listening or watching something, and when the morale of our mind goes down, and we feel demotivated in our personal or professional life, and hope of the mind has ended, then such times, ‘Motivational Shayari’ is useful for bringing back motivation in your life. For this, these motivational shayari in hindi are best for motivation, which is provided by attitude-yari. Sharing these ‘Motivational Shayari in Hindi’ with people to spread optimism, increase self-confidence, inspire aspirations, promote a positive mindset, share knowledge and life lessons, and arouse passion and enthusiasm.
If you want the best motivational shayari in hindi, then you can use these shayari, and these shayari are also available in 2 lines for those people who are interested in short shayari. Sometimes, some quotes that a person writes also motivate the person, so we provide some motivational quotes in Hindi Shayari, which can give motivation. It is very easy to copy them from here and paste them where you want.
They can be used for WhatsApp status updates, captions for posts, posting short and impressive motivational shayari on social media stories, inspiring friends or family members to go through difficult times, meditation and contemplation, motivating children in school meetings, etc. Using these motivational Hindi Shayari is a perfect way. Using all the motivational shayari given here is also free without registration. For gaining some self-confidence and bring some attitude to your nature, then you should use the collection of attitude dialogue in hindi, which is provided here.
Motivational Shayari in Hindi
खुद को इतना परफेक्ट बना लो,
जिसने भी आपको ठुकराया है
वह आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए…!
जीवन भी कितना अजीब है
जो टेढ़े है उन्हें छोड़ दिया जाता है
जो सीधे है उन्हें ठोक दिया जाता है!!
पछताने के लिए पूरी उम्र पड़ी है
सवार लो इस पल को यही जिंदगी बदलने की घडी है !!
जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जीतकर दिखाओ.
मंजिलें भी जिद्दी हैं.
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं ।
वक्त से बढ़कर जो नसीब दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बद दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
अगर आपके लिये कोई रास्ता नहीं बचा है
तो अपना रास्ता खुद बना लो।
उठो तो ऐसे उठो कि
फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको
बंदगी भी नाज करे।
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो…
सहारे कितने भी सच्चे हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं|
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं
Motivational Shayari 2 lines in Hindi
जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है|
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है|
लोग चाहते हैं कि मैं बेहतर करूं,
लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि मैं उनसे बेहतर करूं ।
जीत का स्वाद चखने के लिए,
सबसे पहले हार का स्वाद चखना पड़ता है|
मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करता,
क्योंकि मेरा वक्त कीमती है|
पानी कितना भी गहरा हो तू दरिया पर नजर रख,
किनारा मिले ना मिले तो तैरने का हुनर रख…!
हारता वह है जो शिकायत बार-बार करता है,
जीतता वो है जो कोशिश बार-बार करता है…!
जरूरी नहीं की सब लोग आपको समझ पाए,
तराजू सिर्फ वजन बताती है Quality नहीं…!
प्रेम हो या भजन, अगर किसी को ज्यादा ही दे दिया जाए
वह अधूरा छोड़कर ही चला जाता है…!
सफलता का यशस्वी भव तिलक लगाने के लिए
मेहनत रूपी तपस्या करनी ही पड़ती है|
कामयाबी के सफर में धूप का बहुत महत्व है,
क्योंकि छांव मिलते ही कदम रुकने लगते हैं|
तुम्हारी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ,
किसी और का नहीं, तुम्हारे बुरे वक्त का होता है…!
सपने देखने वालों के लिए रात छोटी होती है,
और उन्हें पूरा करने वालों के लिए दिन|
Best Motivational Shayari in Hindi
जो व्यक्ति सिर्फ बोलता रहता है
वह ज्ञानी नहीं कहलाता
बल्कि जो व्यक्ति शांतिपूर्ण, प्रेमपूर्ण और निर्भय है
वास्तव में वहीं ज्ञानी है।
रहो, उनके साथ जो तुम्हे रास्ता दिखाए
जो तुम्हे शुरुआत करने से पहले ही डरा रहा हो
वो तुम्हे आगे कभी नही बढ़ने देगा।
हथेली पर रखकर नसीब,
तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है,
जरा सीख उस समंदर से,
जो टकराने के लिये पत्थर ढूंढता है…!!
मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनो में ज्ञान होता है
पंख से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है।
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो इरादे नहीं।
मत सोचा कर जिंदगी के बारे में…
जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ सोचा होगा !!
जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए
कभी हिम्मत मत हारना,
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे,
हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।
कामयाबी का तो जुनून होना चाहिए,
फिर मुश्किलों की क्या औकात।
सिक्का दोनों का होता है,
Head का भी, Tail का भी !
पर वक़्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलट कर ऊपर आता है..!
जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नही,
कठिनाइयों से बढक़र कोई परीक्षा नहीं,
और समय से बड़ा कोई शिक्षक नही..!!
पैसा तो सब कमाते हैं,
दुआएं कमाओ क्योंकि
दुआएं वही काम आती है,
जहां पैसा काम नहीं आता।
बुरी संगत कोयले के समान है
जो गर्म हो तो हाथ जला देता हैं
और ठंडा हो तो काला कर देता हैं!!
Motivation Shayari in Hindi
जो व्यक्ति खुद को control
कर सकता है वो जिंदगी में कुछ
भी कर सकता है।
जिद चाहिए कुछ हासिल करने की,
वरना उम्मीद लगाकर तो हर कोई बैठा है..!!
पत्थर में एक ही कमी है कि
वो पिघलता नहीं…..
लेकिन यही उसकी खूबी है कि
वो बदलता भी नहीं।।।
तरक्की होगी तो गिराने वाले भी होंगे
तुम तैयार रहना आजमाने वाले भी होंगे।।।
सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा।
लुटा देना अपना हर एक कतरा
अपनी मंजिल के लिए
कि लोग तरस उठें तेरे एक
महफिल के लिए।
इस जमीन पर बैठकर तू क्यों
आसमान देखता है,
अपने पंखों को खोल
यह जमाना तो सिर्फ उड़ान देखता है।
अपनी मंजिल को पाने के लिए यदि हम,
तन,मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के
सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
Motivational quotes in Hindi Shayari
घमंड ना करना जिंदगी में,
तकदीर बदलती रहती है,
आईना वही रहता है,
तस्वीर बदलती रहती है ।
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जायेगा..
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा..!!
मंजिल पाने की उम्मीद कभी मत छोड़िए,
क्योंकि सूरज डूबने के बाद ही दुबारा सवेरा होता है।
जहाँ आप एक चीज नहीं कर सकते
वहाँ एक चीज पक्का कीजिए ‘कोशिश’ |
कोशिश हमेशा परिणाम मिलने तक करें…..
क्योंकि दुनिया सिर्फ परिणामों को सलाम करती है कोशिशों को नहीं।।
मंजिल कदम चूमेगी रास्ता खुद बन जाएगा,
हौसला कर तू बुलंद तो आसमान भी झुक जाएगा..!!
थोड़ा सब्र रखो अभी इम्तिहान जारी हैं..
वक्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी है..!!